राजनांदगांव। शहर के समीप मनगटा जंगल सफारी में अब बारहसिंघा की संख्या बढ़कर 8 हो जाने की जानकारी मिली है। वन विभाग राजनांदगांव के उड़नदस्ता प्रभारी राजेश शाकल्ये ने बताया कि हाल ही में घुमका के पास ग्राम चारभांठा में घायल अवस्था में पकड़े गये बारहसिंघा को कुत्तों से बचाकर मनगटा जंगल सफारी में सुरक्षित रखा गया है। खेतों की तार फेसिंग से कूदते-फांदते वह जख्मी हो गया था। उड़नदस्ते ने उसे मनगटा जंगल सफारी में सुरक्षित छोड़ा, जहां पशु चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। अब वह स्वस्थ हो गया है। अब उस जंगल सफारी में बारहसिंघा की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।