Share Market Today । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले शेयर मार्केट में तेजी देखने को मिली। शेयर मार्केट में न सिर्फ प्री ओपनिंग में उठाल आया। वहीं मार्केट उच्च स्तर पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 2507.47 अंक (3.39 प्रतिशत) की वृद्धि के साथ 76,468.78 अंक पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी भी 733.20 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 23,263.90 अंक पर बंद हुआ।
गौरतलब है कि शनिवार को आए एग्जिट पोल के बाद सोमवार को पहली बार शेयर मार्केट खुला। जिसमें प्री ओपनिंग के बाद भी सेंसेक्स में दो हजार अंकों का उछाल आया। वहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ।
वहीं बाजार खुलने के बाद बीएसई सेंसेक्स 3.5 प्रतिशत यानी 2,622 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 76,583 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 50 807 अंक चढ़कर 23,337 के स्तर पर पहुंच गया। 807 अंक चढ़कर 23,337 के स्तर पर पहुंच गया।
रुपया भी मजबूत
शेयर मार्केट (Share Market) में अच्छी बढ़ोतरी के साथ ही रुपये भी में भी तेजी देखने को मिली है। भारतीय रुपया (Indian Rupee) डॉलर के मुकाबले 47 पैसे मजबूत होकर 82.99 प्रति डॉलर पर खुला है।