नई दिल्ली. गूगल (Google) का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. एक सर्च इंजन होने के साथ-साथ गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म भी है जो कई सारे अलग-अलग ऐप्स की सुविधा भी देता है. गूगल का एक जरूरी ऐप, गूगल ड्राइव (Google Drive) है जो स्टोरेज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एक बेहद लोकप्रिय ऐप, गूगल ड्राइव पर हाल ही में एक नया सिक्योरिटी फीचर ऐड हो गया है जिसके बारे में जानकार यूजर्स काफी खुश हैं.
Google Drive को मिला नया फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने इस नए सिक्योरिटी फीचर का जिक्र सबसे पहले अपने क्लाउड नेक्स्ट 2021 ईवेंट में किया था जो पिछले साल अक्टूबर में आयोजित किया गया था. इस जरूरी सिक्योरिटी फीचर की मदद से गूगल ड्राइव के यूजर्स अपने ड्राइव अकाउंट पर खतरनाक और फएक फाइल्स से खुद को बचाकर रख पाएंगे. ये फीचर अब हर यूजर के लिए रोलआउट किया जा रहा है.
क्या है ये सिक्योरिटी फीचर
कई बार ऐसा होता कि आपके गूगल ड्राइव पर अनजान साइट्स से फाइल्स ऐड हो जाते हैं. कई बार यूजर्स के पास उनके जीमेल अकाउंट पर गूगल ड्राइव के लिंक्स से आ जाते हैं. अब नए अपडेट में दिए गए इस सिक्योरिटी फीचर से यूजर्स को इस तरह की अनचाही और खतरनाक फाइल्स के बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
कैसे काम करेगा ये फीचर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको इस फीचर को ऑन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि ये फीचर खुद ही आपके ड्राइव के लिए ऑन हो जाएगा. अगर आप ऐप पर कोई ऐसी फाइल को खोलते हैं जो खतरनाक हो सकती है, तो गूगल ड्राइव आपको एक चेतावनी भेज देगा. आपकी स्क्रीन पर एक पीले रंग का बैनर फ्लैश करेगा और आपको वायरस और मैलवेयर से बचाकर रखेगा.
आपको बता दें कि गूगल के दूसरे ऐप्स, जैसे गूगल डॉक्स, शीट्स और स्लाईड्स में इस तरह की चेतावनी पहले से ही आती है.