जांजगीर. छत्तीसगढ़ की जांजगीर लोकसभा की सीट पर अब तक की वोटों की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी कमलेश जांगड़े पर 30,123 वोटों से आगे चल रही. कमलेश जांगडे को 1,47,485 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया को 1,17,362 वोट मिले हैं. वहीं नोटा में 961 वोट पड़े हैं.
जांजगीर लोकसभा से इस बार कुल 20 प्रत्याशी मैदान पर रहे. 2019 के आम चुनाव में यहां बहुत मजेदार चुनावी मुकाबला देखने को मिला था. भाजपा के प्रत्याशी गुहाराम अजगले ने पिछले चुनाव में 83,255 मतों के अंतर से जीत दर्ज किया था. उन्हें 5,72,790 वोट मिले थे. गुहाराम अजगले ने कांग्रेस के उम्मीदवार रवि भारद्वाज को हराया, जिन्हें 4,89,535 वोट मिले.
2019 में ये थे चुनाव परिणाम
- गुहाराम अजगले (भाजपा) 5,72,790 वोट अंतर (45.91% वोट दर)
- रवि भारद्वाज (कांग्रेस) 4,89,535 वोट अंतर (39.24% वोट दर)
- दाऊ राम रत्नाकर (बसपा) 1,31,387 वोट (10.53% वोट दर)
- नोटा 9,981 वोट (0.8% वोट दर)
इस बार बढ़ा मतदान प्रतिशत
7 मई को हुए तीसरे चरण के मतदान में जांजगीर लोकसभा के मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस बार कुल 67.56 प्रतिशत वोट पड़े. छत्तीसगढ़ का जांजगीर-चांपा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भारत की चुनावी राजनीति में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है. जांजगीर-चांपा की जनसांख्यिकी विविधताओं से भरी है और चुनावी नजरिए से यह छत्तीसगढ़ के लोकसभा क्षेत्रों में रोचक और अहम है. इस निर्वाचन क्षेत्र में विगत 2019 के लोकसभा चुनाव में 65.57% मतदान हुआ था.