Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद NDA ने सरकार 7 जून को राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. इधर, INDIA गठबंधन के नेताओं की बैठकों का दौरा जारी है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता अभिषेक बनर्जी ने मुलाकात की. दोनों नेताओं की मुलाकात दिल्ली में हुई.
मुलाकात के बाद अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया अखिलेश यादव ने कहा कि उम्मीद कभी खत्म नहीं होनी चाहिए. अग्निवीर स्कीम खत्म होनी चाहिए. सरकार अपनी गलती स्वीकार करे. नेताजी जहां भी हैं, उन्हें अच्छा लगा होगा. पीडीए की लड़ाई बड़ी है, लोगों को जोड़ेंगे. उत्तर प्रदेश में पीडीए की जीत हुई.
जानकारी के मुताबिक अभिषेक बनर्जी और अखिलेश की मुलाकात के दौरान राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद अब अटकलों का बाजार भी गर्म है. दोनों की मुलाकात को लेकर अगली सरकार के गठन कि दिशा एक कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जहां से वे दिल्ली स्थित अपने आवास से रवाना हो गए.
बता दें कि टीएमसी (TMC) ने पश्चिम बंगाल में 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सपा ने 37 सीटों पर कब्जा जमाया है. दोनों ही पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. हालांकि चुनाव के नतीजों में कोई भी पार्टी बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर सकी है. बीजेपी को 240 और कांग्रेस को 99 सीटों जीत हासिल हुई है.