अयोध्‍या में ट्रेन पलटने की साजिश, पटरी के 6 बोल्‍ट मिले गायब

जैन बगीचा में आयोजित हुई पत्रकार वार्ता

राजनांदगांव। संस्कारधानी के प्रतिष्ठित नागरिक भूपेन्द्र डाकलिया सहित उनके परिवार के छः सदस्य दीक्षा लेने जा रहे हैं। दीक्षा 27 जनवरी को जैन बगीचा में आचार्य पीयूष सागर सूरीश्वर जी के सान्निध्य में होगा। सांसारिक मोह, माया छोड़कर संयम पथ पर जा रहे इस परिवार को समाज सहित शुभचिंतकों की लगातार शुभकामनायें मिल रहीं हैं। साधु जीवन व्यतीत करने जा रहे इस परिवार ने सकल जैन श्री संघ द्वारा जैन बगीचा में आयोजित पत्रकार वार्ता में अपनी बातें कहीं।

आयोजित प्रेस कॉन्फेंस में सकल जैन श्री संघ के अध्यक्ष एवं मूर्तिपूजक संघ के प्रमुख ट्रस्टी नरेश डाकलिया ने स्वयं पहले मुमुक्षु गण भूपेंद्र डाकलिया, उनकी धर्मपत्नी सपना डाकलिया, बच्चे महिमा डाकलिया, मुक्ता डाकलिया, देवेंद्र डाकलिया व हर्षित डाकलिया का परिचय दिया। फिर उन्होंने कहा कि राजनांदगांव का परम सौभाग्य है कि बीते सौ साल में मूर्तिपूजक श्वेतांबर संघ में कभी एक साथ इतनी सारी दीक्षा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जब कई जन्मों का पुण्य इकट्ठा होता है तब जीव को ऐसा सौभाग्य मिलता है।

 

ऐसा पुण्योदय हम सबके जीवन में हो ऐसी मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं। जिन पीयूष सागर सूरीश्वर जी का ध्यान करते हुए मुमुक्षु भूपेन्द्र डाकलिया ने कहा कि गुरू भगवंतों के आशीर्वाद से जाना कि मानव जन्म बहुत मुश्किल से मिलता है तो इसे किस तरह सार्थक किया जाना चाहिए। उन्होंने अपने व परिवार के साधु मार्ग में अग्रसर होने के पिछले अनुभव ज्ञानोपासना, तपोपासना व दर्शनोपासना की सक्षिप्त जानकारियां दीं। प्रेस कॉन्फें्रस में मुमुक्षु हर्षित डाकलिया ने भी अपनी बात कही।

 

error: Content is protected !!