जमानत याचिका पर सुनवाई होने से पहले केजरीवाल की तरफ से 2 आवेदन दाखिल किए गए. 1 मांग यह रखी गई कि सुनीता केजरीवाल को अनुमति दी जाए कि वह केजरीवाल के स्वास्थ्य जांच के समय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मौजूद रहे. 2 आवेदन में कहा गया गया कि मेडिकल बोर्ड जब भी बैठे तो हमें अपने इनपुट देने की अनुमति दी जाए.
ED ने दोनों आवेदनों पर जवाब देने के लिए समय की मांग की. इस पर कोर्ट ने कहा कि CM केजरीवाल न्यायिक हिरासत में हैं, एजेंसी की हिरासत में नहीं हैं. ऐसे में इन आवेदनों पर एजेंसी को जवाब देने की जरूरत नहीं है. कोर्ट ने 2 आवेदनों पर सुनवाई के लिए 21 जून की तारीख तय की. अदालत ने आवेदन पर तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा है. एजेंसी के कड़े विरोध के बावजूद अदालत ने इन आवेदनों पर एजेंसी को जवाब दाखिल करने की अनुमति नहीं दी.
अदालत में दोनों आवेदनों पर कल 15 जून को सुनवाई होगी. जमानत आवेदन पर 19 जून को अवकाशकालीन जज की अदालत सुनवाई करेगी.