T20 World Cup 2024; सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी ये 4 टीमें!

T20 World Cup 2024 : टी20 विश्व कप 2024 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल में जाने की मजबूत दावेदार हैं. इन टीमों ने ग्रुप स्टेज में एक भी मैच नहीं हारा है.

T20 World Cup का रोमांच चरम पर है. वेस्टइंडीज और अमेरिका में चल रहा टी20 वर्ल्ड कप का यह 9वां सीजन अब धीरे-धीरे आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. इस सीजन कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 12 टीमें ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई हैं, जबकि 8 टीमों ने सुपर 8 के लिए जगह पक्की है. अब इन 8 में से 4 टीमें सेमीफाइनल में एंट्री करेंगी. ये चार टीमें कौन होंगी, हम आपके लिए इसी के बारे में बता रहे हैं. इस सीजन जिन 4 टीमों ने ग्रुप स्टेज में कमाल का खेल दिखाया है, वो सेमीफाइनल में जाने की मजबूत दावेदार हैं.

सुपर 8 में एंट्री करने वाली कुल 8 टीमें (T20 World Cup 2024)

भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश

ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली 12 टीमें

पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, अमेरिका, ओमान, न्यूजीलैंड, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी, श्रीलंका, नीदरलैंड, नेपाल

सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदार हैं यह 4 टीमें

1. ग्रुप ए से भारत

टीम इंडिया सेमीफाइनल की मजबूत दावेदारों में शामिल है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली ये टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी. ग्रुप स्टेज में उसने तीन मैच जीते, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया.

2. ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया

ग्रुप से ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जाने की सबसे मजबूत दावेदार है, जो अब तक अजेय है. ग्रुप स्टेज में मिचेल मार्श की कप्तानी वाली इस टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा. चारों मैच जीतकर कंगारू टीम ने 8 अंकों के साथ सुपर 8 में धमाकेदार एंट्री की है.

3. ग्रुप सी से वेस्टइंडीज

ग्रुप सी से मेजबान वेस्टइंडीज ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा. उसने ग्रुप स्टेज स्टेज में 4 मैचों में 8 अंक हासिल किए हैं. अब सुपर 8 में यह टीम बहुत मजबूत माना जा रही है, जो सेमीफाइनल में भी पहुंच सकती है.

4. ग्रुप डी से साउथ अफ्रीका

इस ग्रुप से साउथ अफ्रीका इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अपने चारों मैच जीते हैं. वो इस ग्रुप में 8 अंकों के साथ टॉप पर रही और सुपर 8 में जगह पक्की की. अब सेमीफाइनल में जाने के लिए यह टीम मजबूत दावेदारों में शामिल है.

error: Content is protected !!