NEET UG Paper Leak में सबसे बड़ा खुलासा, इन 3 छात्रों के पास पहले से था पेपर… फिर भी नहीं कर पाए टॉप

NEET UG Paper Leak 2024: नीट (NEET) यूजी 2024 की परीक्षा और इसके रिजल्ट को लेकर विवाद जारी है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार (18 जून, 2024) को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी कर 8 जुलाई को जवाब देने को कहा है। इस बीच : नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले में अबतक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। पटना के NHAI गेस्ट हाउस में कई अभ्यर्थियों को पहले ही नीट यूजी परीक्षा के प्रश्न पत्र मिल गए थे और वह पूरी रात प्रश्न का आंसर रटते रहे। कई छात्रों को पटना एयरपोर्ट के सामने स्थित NHAI गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 404 में रोका गया था। पुलिस ने इस मामले में एक छात्र अनुराग को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस ने शक के आधार पर जिन छात्रों को नोटिस जारी किया था, उन लोगों ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छात्र आयुष राज, अभिषेक कुमार और शिवनंदन कुमार को पहले से ही आंसर मिल गए थे। हालांकि ये तीनों परीक्षा में मेरिट में स्थान नहीं बना सके।

छात्र आयुष राज ने कुल 720 अंक में से सिर्फ 300 अंक ही ला सका। वहीं इसका ओवरऑल रैंक 6,18,195 रहा। जबकि अभिषेक कुमार नाम के छात्र ने 581 अंक प्राप्त किए और इसका देश में ओवरऑल रैंक 1,03, 234 रहा। वहीं शिवनंदन कुमार ने 720 अंक में से 483 अंक लाया और इसका ओवरऑल रैंक 2,34,766 रहा।

पटना के इसी गेस्ट हाउस में छात्रों को ठहराकर आंसर रटवाए गए थे।

इधर पटना के NHAI गेस्ट हाउस में कई अभ्यर्थियों को पहले ही नीट यूजी परीक्षा के प्रश्न पत्र मिल गए थे और वह पूरी रात प्रश्न का आंसर रटते रहे। कई छात्रों को पटना एयरपोर्ट के सामने स्थित NHAI गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 404 में रोका गया था। अभ्यर्थी के ठहरने की व्यवस्था सिकंदर नाम के व्यक्ति ने कराई थी। पुलिस ने छात्र अनुराग को गिरफ्तार किया है, जो इसी टेस्ट हाउस में अपनी मां रीना और कुछ अन्य अभ्यर्थियों के साथ ठहरा था।

आज संदिग्धों से पूछताछ करेगी EOU, 9 आरोपियों को भेजा गया था नोटिस

NEET UG Paper Leak मामले में संदिग्ध छात्रों से बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पूछताछ करेगी। EOU ने लोगों को नोटिस भेजकर पूछताछ करने के लिए बुलाय़ा है। दरअसल, पटना पुलिस ने NEET परीक्षा के दौरान लर्न प्ले स्कूल में छापेमारी की थी, जहां 13 कैंडिडेट्स के रोल कोड और नंबर मिले थे। इनमें चार को मौके से गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, 9 लोग नहीं मिले थे। अब EOU ने इन 9 संदिग्धों को नोटिस भेजकर 18 और 19 जून को ऑफिस बुलाया, ताकि पेपर लीक से संबंधित पूछताछ की जा सके।

बरामद किए गए हैं कई पासबुक और ATM

बता दें कि बिहार में नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच बिहार आर्थिक अपराध इकाई कर रही है। जांच के दौरान इकाई ने पटना के एजी कॉलोनी लालू खटाल के पास एक किराए के मकान से विभिन्न बैंकों के दर्जन भर एटीएम कार्ड और पासबुक जब्त किए हैं। वहीं इससे पहले जांच के दौरान 6 पोस्ट डेटेड चेक भी बरामद किए गए थे। आर्थिक अपराध इकाई के अनुसार सभी चेक माफियाओं के नाम जारी किए गए थे। वहीं यह भी आशंका जताई जा रही है कि अभ्यर्थियों से 30-30 लाख रुपए की मांग भी की गई।

अब तक कुल 14 गिरफ्तार

बिहार में नीट पेपर लीक मामले को लेकर अब तक कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 5 नीट यूजी के अभ्यर्थी भी शामिल हैं। मामले की जांच कर रही अपराध इकाई ने 35 अभ्यर्थियों को पहले ही पेपर मिलने की आशंका जताई है। वहीं इस परीक्षा को लगातार रद्द करने की मांग हो रही है। एग्जाम में शामिल कैंडिडेट्स का कहना है कि बड़े पैमाने पर नीट यूजी परीक्षा में धांधली हुई है। इसलिए एग्जाम का आयोजन फिर से किया जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने NTA को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को अमूल्य विजय पिनापति और नितिन विजय की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की। याचिकाओं में नीट के पेपर लीक होने की जांच करने की मांग की गई है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने NTA को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर किसी की ओर से 0.001% भी लापरवाही हुई है, तो उससे पूरी तरह निपटा जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बच्चों ने परीक्षा की तैयारी की है, हम उनकी मेहनत को नहीं भूल सकते। कोर्ट ने एनटीए और केंद्र को नोटिस जारी किया है और दो सप्ताह में जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

error: Content is protected !!