टी20 विश्व कप 2024 में 8 टीमों के बीच सुपर 8 के मैच चल रहे हैं. इस स्टेज में बढ़िया प्रदर्शन करने वाली 4 टीमों को सेमीफाइनल का टिकट मिलना है. अब तक दो ग्रुप में बंटी 8 टीमों ने लगभग अपना-अपना 1-1 मैच खेल लिया है. कुछ टीमें 2-2 मैच खेल चुकी हैं. सेमीफाइनल की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है. इस बार साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और भारत सुपर 4 में जगह पक्की करती दिख रही हैं. वहीं 2 बार की चैंपियन इंग्लैंड की हालत खराब नजर आ रही है.
सेमीफाइनल में जाने के लिए 4 मजबूत दावेदार टीमें
- साउथ अफ्रीका
ग्रुप 2 में शामिल इस टीम ने सुपर 8 में अपने शुरुआती 2 मैच जीते हैं. टीम के पास 4 अंक हैं. अब आखिरी मैच उसे वेस्टइंडीज से खेलना है, जिसे जीतते ही अफ्रीकी टीम सुपर 8 में एंट्री कर लेगी. अगर यह मैच हार भी जाती है तो उसके सेमीफाइनल में जाने के पूरे चांस हैं. अफ्रीका चाहेगी कि इंग्लैंड की टीम आखिरी मैच अमेरिका से हार जाए, जिससे उसके सुपर 8 में जाने के रास्ते में कोई रोड़ा न हो.
- वेस्टइंडीज
इस टीम ने ग्रुप स्टेज में कमाल किया और अब सुपर 8 में 2 में से एक मैच हारने के बाद दूसरा मुकाबला जीत चुकी है. विंडीज को दूसरे नंबर पर है. अब उसे आखिरी मैच अफ्रीका से खेलना है, जिसमें जीत दर्ज करते ही वो सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लेगी. विंडीज को अपना आखिरी मैच जीतने के साथ ही दुआ करनी होगा कि इंग्लैंड की टीम अमेरिका से हार जाए. अभी इंग्लैंड विंडीज से एक स्थान नीचे यानी तीसरे नंबर पर है.
- ऑस्ट्रेलिया
ग्रुप 1 से ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में जाने की प्रबल दावेदार है. वो पहला मैच जीतकर इस ग्रुप में 2 अंकों के साथ नंबर 1 पर है. ऑस्ट्रेलिया को अभी अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ 2 मैच खेलना है, अगर यह दोनों मैच जीत लेती है तो सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी, मान लीजिए अगर वो एक मैच हार भी जाती है तब भी उसके सुपर 4 में जाने के चांस रहेंगे.
- भारत
ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया के बराबर 2 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट कम होने से टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है. भारत को आज बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, अगर आज टीम इंडिया यह मैच जीत गई तो वो लगभग सेमीफाइनल में एंट्री कर जाएगी. इसके बाद अगर उसने अपने आखिरी सुपर 8 मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तब वो ऑफिशियली सेमीफाइनल में एंट्री कर लेगी.