Parliament Session 2024 : राष्ट्रपति मुर्मू ने भर्तृहरि महताब को दिलाई प्रोटेम स्पीकर की शपथ

Parliament Session 2024 : 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है. आज सत्र के दौरान नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. 26 जून को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. भाजपा के नेता एवं 7 बार के सांसद भर्तृहरि महताब को संसद के निचले सदन का अस्थाई अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किए जाने के कारण सत्र के दौरान लोकसभा में शोरगुल होने के आसार हैं. इसके अलावा एग्जिट पोले और NEET और UGC-NET परीक्षा को लेकर भी हंगामा संभव है.

error: Content is protected !!