T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर अफ्रीकी टीम ने इस टूर्नामेंट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 में जिन टॉप टीमों ने कमाल का खेल दिखाया है उनमें साउथ अफ्रीका का नाम नंबर एक पर है. यह टीम अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची है. 24 जून को खेले गए सुपर 8 के मुकाबले में उसने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया और सेमीफाइनल में जगह पक्की है. इस सीजन अफ्रीकी टीम की यह लगातार 7वीं जीत थी, जिसके दम पर इस टीम ने इतिहास रच दिया. अब अफ्रीका टीम विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है.
टी20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका ने अब तक 7 मैच खेले और सभी जीते हैं. इस रिकॉर्ड के साथ ही उसने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 6-6 मैच जीते थे. श्रीलंका ने 2009 के टी20 विश्व कप में 6 मैच जीते थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने साल 2021 में खेले गए वर्ल्ड कप में 6 मैच जीते थे. अब इस लिस्ट में अफ्रीका की टीम 7 जीत के साथ नंबर एक पर काबिज हो गई है.
टी20 विश्व कप संस्करण में जीते गए सबसे ज्यादा मैच
7 – 2024 में दक्षिण अफ्रीका
6 – 2009 में श्रीलंका
6 – 2010 में ऑस्ट्रेलिया
6 – 2021 में ऑस्ट्रेलिया
10 साल बाद सेमीफाइनल में एंट्री, आज तक नहीं जीता खिताब
टी20 विश्व कप के इतिहास में साउथ अफ्रीका पूरे 10 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंची है. इससे पहले अफ्रीकी टीम ने आखिरी बार 2014 के टी20 विश्व कप में टॉप 4 में एंट्री की थी. ये टीम इस टूर्नामेंट के 9 सीजन में एक भी खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन इस बार कमाल का खेल दिखाया है. एडिन मार्कराम की कप्तानी में यह टीम इस बार लगातार 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची है.
टी20 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका टीम का प्रदर्शन कैसा रहा?
साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज में सभी चार मैच जीते थे. उसने पहले मैच में श्रीलंका को 6 विकेट, दूसरे मैच में नीदरलैंड को 4 विकेट से मात दी थी. फिर तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन जबकि चौथा मैच नेपाल के खिलाफ 1 रन से जीत दर्ज की थी. इसके बाद ग्रुप स्टेज में अफ्रीका ने पहला मैच अमेरिका को 18 रनों से हराया, दूसरे मैच में इंग्लैंड को 7 रनों से मात दी, फिर तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी.