शराब बंदी के दिन बिक्री हेतु रखे भारी मात्रा में अवैध शराब पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।

राजनांदगांव : बीती रात थाना कोतवाली एवं बसंतपुर में 04 जगहों पर दबिश देकर 04 आरोपियों के कब्जे से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र निर्मित 244.62 लीटर अवैध देशी एवं अंग्रेजी शराब जुमला कीमती लगभग 2,03,650/-रूपये बरामद कर किया गया जप्त।

अवैध शराब विक्रेताओं के कब्जे से परिवन में प्रयुक्त 01 कार एवं 02 मोटरसायकल जुमला कीमती 4,50,000/- रूपये को किया गया जप्त।

जिले में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध अभियान चलाया जाकर शराब तस्करों एवं कोचियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में 25-26/01/2022 की रात्रि को नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव गौरव राय के नेतृत्व में चीता स्काट एवं थाना कोतवाली व बसंतपुर स्टाफ द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर 04 जगहों पर दबिश दिया गया जिसका विवरण इस प्रकार है –
थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 77/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् घटना स्थल मोहारा बाईपास रोड हाईवे ढाबा के सामने छापामार कार्यवाही कर आरोपी बरसन लहरे पिता देवराम लहरे उम्र 45 वर्ष निवासी कौरिनभाठा, वार्ड-नं0 44, थाना बसंतपुर के कब्जे से सफेद रंग की बोरी में 48 पौवा देशी शराब प्लेन किमती 3840/- एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन टी.व्ही.एस. मोटरसायकल सी.जी.08ए.क्यू.7446 किमती 25000/- जुमला कीमती 28840/- रूपये बरामद किया गया।
थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 78/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् घटना स्थल जीवन विहार अपार्टमेंट के पार्किंग में रिड्स कार सी.जी.08जेड.ई.1111 पर छापामार कार्यवाही कर आरोपी मनमीत भाटिया पिता स्व. गुरदीप भाटिया उम्र 45 वर्ष निवासी जीवनविहार अपार्टमेंट फ्लैट नं.-104 बसंतपुर के कब्जे से विभिन्न प्रकार के मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र निर्मित अंग्रेजी शराब 35 बाटल कीमती 36,000/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन रिड्स कार सी.जी.08जेड.ई.1111 किमती 4,00,000/- जुमला कीमती 4,36,,000/- रूपये बरामद किया गया।
थाना बसंतपुर के अपराध क्रमांक 79/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् घटना स्थल महेन्द्रनगर गार्डन के पास थाना बसंतपुर में छापामार कार्यवाही कर आरोपी नवीन सिंह भाटिया पिता स्व. गुरदीप सिंह भाटिया उम्र 41 वर्ष निवासी महेन्द्रनगर गार्डन के पास थाना बसंतपुर के कब्जे से एक्टीवा के पायदान एवं डीक्की में रखे मध्यप्रदेश एवं महाराष्ट्र निर्मित अवैध शराब 28.98 लीटर किमती 25,810/- एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन एक्टीवा सी.जी.08ए.बी.8944 किमती 25,000/- जुमला कीमतीर 50,810/- रूपये बरामद किया गया।
थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 61/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् घटना स्थल आरोपी का मकान तुलसीपुर बखतावर चाल राजनांदगांव में छापामार कार्यवाही कर आरोपी राकेश खण्डेलवाल पिता शीतल खण्डेलवाल उम्र 43 वर्ष निवासी तुलसीपुर बखतावर चाल राजनांदगांव के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित 1150 पौवा गोवा स्पेशल कीमती 1,38,000/- रूपये बरामद किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली से उनि श्रवण कुमार गायकवाड, महिला आर0 रविना पाल, थाना बसंतपुर से प्र.आर. जयहिंद चौबे, चीता स्कवॉर्ड प्रभारी संतोष सिंह, आरक्षक तौफिक कुरैशी, जोगेश राठौर, रंजीत चौरसिया, हरीष ठाकुर, सुनील यादव, जीवन ठाकुर, अजय जोशी की भूमिका सराहनीय रही।

error: Content is protected !!