अवैध शराब बेचने वालो के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही

राजनांदगांव। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग ओ. पी. पाल, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बढ़ई एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में अवैध रूप से शराब बिक्री एवं जुआ सट्टा पर अंकुश लाने हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने थाना निरंतर गस्त पेट्रोलिंग की जा रही है। पर टीम गठित कर लगातार शहरी इलाके /ग्रामीण क्षेत्र में इसी कड़ी में आज थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चन्द्रा को पृथक-पृथक मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की बुधारीपारा निवासी विष्णु टेम्पूरकर अपने घर से सामने एंव ग्राम मुढिया मोहारा का संजय सिरमौर नाम का व्यक्ति ग्राम बेलगांव के पास लोगों को शराब बिक्रय कर रहा है, कि सूचना तस्दीक हेतु तत्काल टीम रवाना कर मुखबीर के बताये अनुसार घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई। रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी विष्णु टेम्भुरकर पिता राजेन्द्र टेम्भुरकर उम्र 22 साल निवासी बुधवारीपारा डोंगरगढ के कब्जे से 36 पौवा आई कॉन प्रीमियम व्हिस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एम एल भरी हुई जुमला शराब की मात्रा 6.480 बल्क लीटर कीमती 4320/ रू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 76/22 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गयी। आरोपी संजय सिरमौर पिता कृष्ण सिरमौर उम्र 24 साल साकिन मुढिया मोहारा पुलिस चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ के कब्जे से 04 बोतल जम्मू व्हिस्की अंग्रेजी शराब एंव 04 बोतल गोवा अंग्रेजी शराब प्रत्येक बोतल में 750-750 एम एल भरी हुई जुमला शराब की मात्रा 6.53 बल्क लीटर कीमती 3200/रू जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 77/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर दोनो आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर लेकर जेल दाखिल किया गया है। इसी तरह निरंतर कार्यवाही की जावेगी।

error: Content is protected !!