पुलिस आरक्षक से ड्यूटी के दौरान मारपीट, फरार आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (भापुसे०), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुमार कुर्रे के दिशा निर्देशन पर दिनांक 21 जनवरी को थाना चिल्हाटी प्रभारी उपनिरी. बिलकीश खान के निर्देश में कोरोना माहमारी के कारण दीगर राज्य महाराष्ट्र तरफ से आने वाले वाहनों की चेंकिग एवं बिना मास्क धारण व्यक्तियों पर कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ के साथ रवाना किया गया। चेंकिंग प्वाईट पेट्रोल पंप के पास आबकारी विभाग के द्वारा आने जाने वाहनों का चेंकिग प्वाईट पर उपस्थित होकर दीगर राज्य से आने वाले वाहनों का चेंकिग कर रहा था तभी दो वाहन कमांक सीजी-07-बीए-9820 व सीजी-07-सीबी-0225 के वाहन चालक को चेंकिंग हेतु वाहन रोकने का अनुरोध किया जो बिना मास्क धारण किया हुआ था। वाहन के कागजात दिखाने बोलने पर अपने वाहन के कागजात को नहीं दिखाते व मेरी क्या करोगे बोलकर दोनो वाहन में बैठे तीन व्यक्ति जो अपने आप का आपस में धनजय यादव, दिनेश यादव व रजिन्दर यादव नाम से पुकार रहे थे। जिन्होंने गाली गलौज करते हुये मारने के लिए अपने पास रखें राड को लेकर नीचे उतरे। जान से मार देंगे बोलकर आर0 263 उमेन्द्र पिरदा को तीनो व्यक्ति द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे जिसे छुडाने पर पुलिस कर्मी को भी गाली गलौज करते हुये मारपीट किये । उक्त आरोपियों शासकीय कार्य में बांधा डालकर व लोक सेवक के कर्तव्य निर्वाहन में भय कारित कर बल प्रयोग कर मारपीट कर अपने ट्रक को लेकर फरार हो गया था। आरोपियो खिलाफ अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से थाना चिल्हाटी में अपराध कं. 08/2022 धारा 353, 332, 186, 294, 323, 506, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के फरार आरोपियों का पता तलाश कर आज गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में सउनि तीजराम साहू, आर० 1084 मन्नूराम नेताम, आर. 1336 पुनेश्वर पाटिल, आर. 1105 कमलनारायण साहू आर. 1334 भुपेन्द्र यादव का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!