सरकार ने 1 जुलाई 2017 को देशभर में जीएसटी लागू किया था. इसके बाद केंद्र और राज्य सरकारों के 17 टैक्स और 13 सेस हटा दिए गए थे. जीएसटी के 7 साल पूरे होने पर वित्त मंत्रालय ने पिछले सात सालों के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में पोस्ट किया.
जून महीने में सरकार ने जीएसटी से ₹1.74 लाख करोड़ जुटाए
सरकार ने जून महीने के जीएसटी संग्रह के आंकड़े जारी नहीं किए हैं, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जून में जीएसटी संग्रह ₹1.74 लाख करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष के जून से करीब 8 फीसदी ज्यादा है.
पिछले साल जून में सरकार ने जीएसटी से 1.61 लाख करोड़ रुपये जुटाए थे. वहीं, अगर मई 2024 के कलेक्शन पर नजर डालें तो सरकार ने जीएसटी से 1.73 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे. यानी मई और जून का कलेक्शन करीब-करीब बराबर रहा है.
3 साल में पहली बार सिंगल डिजिट में ग्रोथ
सरकार ने जून 2024 में 1.74 लाख करोड़ रुपए जीएसटी जुटाया है. सालाना आधार पर इसमें 7.7% की ग्रोथ रही है. हालांकि, पिछले 3 साल में यह पहली बार है जब जीएसटी कलेक्शन डबल डिजिट यानी 10% से कम रहा है.