ब्रिटेन में आज मतदान, क्या ऋषि सुनक टोरीज की 14 साल की सत्ता के अंत की भविष्यवाणी को झुठला पाएंगे!

लंदन। यूनाइटेड किंगडम में गुरुवार को मतदान होने जा रहा है, जिसमें नए प्रधानमंत्री का चुनाव होने वाला है. भविष्यवाणी इस बात की जा रही है कि लेबर पार्टी मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी को हराकर 14 साल के टोरी शासन को समाप्त कर देगी. 61 वर्षीय लेबर नेता कीर स्टारमर के अगली ब्रिटिश सरकार की बागडोर संभालने की उम्मीद है.

error: Content is protected !!