NEET PG 2024 New Exam Date Out:: नीट पीजी एग्जाम की नई डेट्स का ऐलान नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त 2024 को दो शिफ्ट में होगा। कट ऑफ की डेट 15 अगस्त ही रहेगी। कैंडिडेट्स रिवाइज्ड शेड्यूल को आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर देख सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों ने पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम (NEET PG) के लिए आवेदन किया था और 23 जून को परीक्षा में बैठने वाले थे, वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नई एग्जाम डेट का नोटिस चेक कर सकते हैं।
दरअसल, NEET PG का आयोजन 23 जून को किया जाना था। NEET UG और UGC NET पेपर लीक विवाद के बीच इसे 22 जून को निर्धारित समय से 12 घंटे से भी कम समय पहले परीक्षा की अखंडता के उल्लंघन के प्रयास का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया गया था। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने एहतियात के तौर पर इस एग्जाम को री- शेड्यूल किया था। इसके बाद आज परीक्षा की नई तारीख का एलान नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की तरफ से किया गया है। इस परीक्षा में 2 से 3 लाख कैंडिडेट्स हर साल शामिल होते हैंय़ ज्यादा डिटेल्स के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
कैसे देखें आधिकारिक नोटिस
- स्टेप 1: कैंडिडेट्स सबसे पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के होमपेज पर आपको पब्लिक नोटिस दिखेगा.
- स्टेप 3: पब्लिक नोटिस में आपको सबसे ऊपर नीट पीजी रिवाइज्ड शेड्यूल से जुड़ा लिंक दिखाई देगा.
- स्टेप 4: उम्मीदवार उस लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.
- स्टेप 6: इस नोटिस वाले पेज को कैंडिडेट्स डाउनलोड कर लें.
होम मिनिस्ट्री, हेल्थ मिनिस्ट्री, NBEMS, TCS और साइबर सेल की बैठक में फैसला
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा (NBE) आयोजित नीट पीजी प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का फैसला लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय में सोमवार को हुई एक बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) के अधिकारियों के साथ-साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और साइबर सेल के अधिकारियों ने भी भाग लिया था।




