कवर्धा: धान खरीदी केंद्र में वसूली करने पहुंचे फर्जी FCI अधिकारी, किसानों ने खदेड़ा

कवर्धा। छत्तीसगढ़ में इन दिनों विभिन्न प्रकार से ठगी और फर्जीवाड़े के नए-नए तरीके उजागर हो रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में कवर्धा जिले के पंडरिया के पास कुआंमालगी धान खरीदी केंद्र में फर्जी FCI अधिकारी बनकर पहुंचे 4-5 युवकों ने बाकायदा समूचे केंद्र का निरीक्षण कर लिया। खरीदी केंद्र में धान की चेकिंग की, अपने आप को साहब बोलवाने किसानों पर दबाव तक डाला। युवकों की हरकतों पर किसानों ने उनसे FCI अधिकारी होने का प्रूफ मांगा। प्रूफ मांगने पर वे नहीं दे पाए तो आक्रोशित किसानों ने उन युवकों को वहां से खदेड़कर भगा दिया। किसानों के मुताबिक वे युवक धान चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने पहुंचे थे। युवकों की हरकतों के बाद किसानों के साथ वाद-विवाद का वीडियो अंचल में खूब सर्कुलेट हो रहा है।

error: Content is protected !!