राजनांदगांव। आज संतोष पाण्डेय सांसद, संसदीय क्षेत्र द्वारा अपने राजनांदगांव प्रवास के दौरान शहर में प्रशासन, पुलिस, पब्लिक एवं प्रेस की आपसी सामंजस्य से त्रिनेत्र योजना अंतर्गत लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरे व पुराने एवं नये निर्माणाधीन सी.सी.टी.व्ही कन्ट्रोल रूम का भ्रमण कर जायजा लिया गया। कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा सांसद महोदय को त्रिनेत्र योजना के संबंध में विस्तार से बताया गया। यह योजना कलेक्टर संजय अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग की महत्वकांक्षी योजना है जिसके लिए दोनों अधिकारियों द्वारा पहल करते हुए राजनांदगांव शहर के व्यापारियों एवं सामाज के विभिन्न वर्गो से लगातार मीटिंग कर राजनांदगांव शहर को सुरक्षित करने और यातायात व्यवस्था सुदृढ करने की दिशा में कार्ययोजना तैयार की गई।
त्रिनेत्रम देश का ऐसा पहला प्रोजेक्ट है जो बिना किसी शासकीय मद के केवल जन सहयोग से शहर में लगभग 01 करोड़ रूपये से अधिक खर्च कर नये 385 सी.सी.टी.व्ही. कैमरा जिसमें अत्याधुनिक ए.एन.पी.आर. कैमरा 25 नग, व्हेरीफोकल कैमरा 300 नग, पी.टी.जेड. कैमरा 10 नग एवं 80मीटर फोकस कैमरा 50 नग लगाये जायेंगे। शहर में पूर्व से लगे 152 सी.सी.टी.व्ही. कैमरा और 03 चौक में ट्रेफिक सिग्नल लगा हुआ था जो अब और 07 चौक में नये ट्रेफिक सिग्नल लगाये गये हैं। वर्तमान में शहर में कुल 10 ट्रेफिक सिग्नल है जिससे यातायात व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है। त्रिनेत्र योजना को सफल बनाने में शहर के सभी वर्ग के लोगों, व्यापारियों की मुख्य भूमिका रही है उनके आर्थिक सहयोग के कारण शासन और प्रशासन को सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगाने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। माननीय सांसद श्री संतोष पाण्डेय द्वारा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव तथा त्रिनेत्र योजना के सहभागी समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित विभिन्न सामाजिक वर्ग, व्यापारी, प्रेस एवं संस्कारधानी राजनांदगांव के लोगों की यह सार्थक पहल व शहर की सुरक्षा के लिए योगदान देने के लिए सभी को शुभकामना दी है।