नीट यूजी पेपर लीक मामले में सरकार ने अब तक क्या किया? CJI ने पूछा सबसे बड़ा सवाल…

नई दिल्ली (NEET UG 2024 Hearing ). सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी पेपर लीक और री टेस्ट मुद्दे पर अहम सुनवाई पूरी हो चुकी है. अब सीजेआई ने याचिकाकर्ताओं के सभी वकीलों से कहा है कि वह 10 जुलाई (बुधवार) तक अपनी दलील पेश करें. उसमें उन्हें बताना होगा कि नीट यूजी परीक्षा दोबारा क्यों होनी चाहिए. किसी भी वकील की दलील 10 पन्नों से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी री टेस्ट को सबसे आखिरी विकल्प के तौर पर रखने के लिए कहा है.

NEET UG 2024 Hearing LIVE: एनटीए को देने होंगे 3 सवालों के जवाब
सीजेआई ने एनटीए से इन तीन सवालों के जवाब मांगे हैं-
1- नीट यूजी प्रश्न पत्र कब लीक हुए
2- नीट यूजी प्रश्न पत्र कैसे लीक हुए
3- नीट यूजी पेपर लीक और परीक्षा के बीच कितना समय था

NEET UG 2024 Hearing LIVE: क्या नीट यूजी परीक्षा दोबारा होगी?
CJI – नीट यूजी पेपर दोबारा होगा या नहीं, इसके लिए यह देखा होगा कि क्या लीक सिस्टमैटिक तरीके से हुआ है. क्या लीक से पूरी परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता प्रभावित हुई है या फिर फ्रॉड का फायदा उठाने वालों को अलग किया जा सकता है? अगर परीक्षा की पवित्रता प्रभावित हुई है तो दोबारा से परीक्षा जरूरी है. लेकिन अगर फायदा उठाने वाले छात्रों की पहचान हो जाए तो दोबारा परीक्षा की जरूरत नहीं होगी.

error: Content is protected !!