आंदोलन की चेतावनी
राजनांदगांव। छात्र हित में आंदोलन करने की बात कहते हुए भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने आज स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है। एनएसयूआई द्वारा छात्रहित में 29 जनवरी को आंदोलन करने की बात को लेकर मेमोरण्डम दिये जाने की जानकारी देते हुए राजनांदगांव स्टेशन प्रबंधक आरके बर्मन ने बताया कि राजनांदगांव रेलवे स्टेशन में आंदोलन किये जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वे आंदोलन रेलवे स्टेशन के बाहर कर सकेंगे। रेलवे प्रोटक्शन फोर्स प्रभारी ने भी बताया कि रेलवे स्टेशन में नहीं अपितु बाहर पार्किंग क्षेत्र में आंदोलन किया जा सकेगा।