राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, अति पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल द्वारा जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब चिकी/परिवहन एवं जुआ सट्टा के रोकथाम हेतु आज थाना प्रभारी छुरिया व्यास नारायण चुरेन्द्र के द्वारा टीम गठित कर मुखबीर की सूचना पर फारेस्ट बेरियर, मेन रोड छुरिया में नाकाबंदी कर कल्लूबंजारी की ओर से आ रहे मोटर सायकल कमांक सीजी 08 सीएम 9976 को रोककर चेक करने पर आरोपी चंद्रकुमार नेताम पिता धनवा राम नेताम उम्र 33 साल एवं चतुर सिंग विश्वकर्मा पिता गदन लाल उम्र 25 साल दोनों निवासी ग्राम टिपानगढ़ थाना मैदाटोला जिला राजनांदगांव के कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे 48 नग पौवा देशी संत्री महाराष्ट्र निर्मित शराब कीमती 2880 रूपये को अवैध रूप से परिवहन कर रहे थे। उक्त शराब एवं मोटर सायकल को जप्त कर कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 44/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार किया गया है आरोपियों का कृत्य अजमानतीय होने से जुडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।