ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में फर्जी सोशल मीडिया (Fake social Media) आईडी (ID) बनाकर लोगों को ठगने वाले दो ठगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये लोगों को स्वास्थ विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
दरअसल, ग्वालियर के युवक राजू भदौरिया ने पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से शिकायत की। उन्होंने कहा कि, आरोपियों द्वारा उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लोगों को स्वास्थ्य विभाग के सिविल अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा दिया जा रहा है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच को कार्रवाई के निर्देश दिए। क्राइम ब्रांच पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर ठगो के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दो ठगो को गिरफ्तार किया है।
ये लोगों को सिविल अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना कर ठग कर रहे थे। एक ठग ग्वालियर के डबरा का रहने वाला है और दूसरा ग्वालियर निवासी है। दोनों अभी एक साथ ग्वालियर में रह कर फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाकर लोगों को ठग रहे थे। फिलहाल पुलिस दोनों ठग युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है कि, अबतक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।।