राजनांदगांव। प्रार्थिया रत्ना बोरकर पति बेनीराम बोरकर ग्राम सरपंच रामपुर द्वारा थाना लालबाग में ग्राम के गौठान में लगे लोहे का एंगल चोरी होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर थाना लालबाग में अप क्र. 54 / 22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया, अपराध कायमी की सूचना वरिष्ठ अधिकारीगण को दिया जाकर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय से प्राप्त दिशा-निर्देश के आधार पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपुत के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। अज्ञात आरोपी के पतासाजी दौरान लगाये गये सूत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुआ कि ब्लाक नं. 12 अटल आवास पेण्ड्री थाना लालबाग जिला- राजनांदगांव निवासी विक्की रिजोरिया पिता अलबर्ट रिजोरिया उम्र 35 वर्ष चोरी का सामान छुपा कर रखा है जिसे अभिरक्षा में लिया गया पूछताछ के दौरान आरोपी विक्की रिजोरिया द्वारा ग्राम रामपुर गौठान से पांच नग लोहे का एंगल चोरी करना स्वीकार किया व कड़ाई से पूछताछ करने पर दुर्ग, अंजोरा, टेड़ेसरा क्षेत्र में अलग-अलग तारीख को मोटर सायकल व स्कूटी चोरी कर अटल आवास पेण्ड्री राजनांदगांव के पीछे छुपा कर रखना स्वीकार कियां आरोपी के कब्जे से 1 नग राजस्थान में रजिस्टर्ड मोटर सायकल तथा 3 नग छत्तीसगढ़ पासिंग मोटर सायकल कुल 04 नग कीमती 1,80,000 रूपये को आरोपी के कब्जे से धारा 41(1+4) / 379 भादवि के तहत जप्त किया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक शिवेन्द्र राजपुत, सउनि मुजिबुर्रहमान कुरैशी, प्र०आर० रूपेन्द्र साहू प्र०आर० देवसिंह मार्को, प्र०आर० मनेन्द्र प्रताप, आर. सुनील बैरागी की सराहनीय भूमिका रही।