माइक्रोसाफ्ट के सर्वर डाउन… भारत समेत दुनियाभर के एयरपोर्ट, ट्रेन, बैंक, सुपरमार्केट ठप….

स्पाइसजेट ने किया कंफर्म

जानकारी के अनुसार, इंडिगो और अकासा एयरलाइन की सेवाएं भी प्रभावित हुई है। स्पाइसजेट ने आधिकारिक तौर पर सर्वर में खराबी की पुष्टि की है। विमान सेवा कंपनी ने एक्‍स हैंडल पर पोस्ट कर कहा है। ‘हम वर्तमान में अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यात्मकताओं को प्रबंधित करने सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।’

इंडिगो ने भी किया पोस्‍ट

विमान कंपनी इंडिगो ने एक्‍स हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि ‘वर्तमान में हमारे सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से प्रभावित हैं, जिसका असर अन्य कंपनियों पर भी पड़ रहा है। इस दौरान बुकिंग, चेक-इन, आपके बोर्डिंग पास तक पहुंच और कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।’

भारत सरकार एक्शन में

इधर, भारत सरकार भी एक्शन में आ गई है। आईटी मंत्रालय ने माइक्रोसाॅफट से संपर्क किया है।

ऑस्‍ट्रेलिया सरकार ने बुलाई बैठक

इधर ग्लोबल सर्वर डाउन होने के बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बड़ी बैठक बुलाई है। इसके अलावा कुछ देशों में भी इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं।

फ्लाइट्स रोकने की मांग

सर्वर ठप होने के बाद अमेरिका डेल्टा और यूनाइटेड ने अमेरिकी सरकार से देश की सभी फ्लाइट्स को संचालन रोकने के लिए कहा है।

दुनियाभर में हो रही ये दिक्‍कतें

  • ब्रिटेन में रेल सेवा में तकनीकी दिक्‍कत
  • दिल्‍ली एयरपोर्ट पर विमान सेवा प्रभावित
  • स्काई न्यूज पर खबरों का प्रसारण हुआ बंद
  • दुनियाभर के स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर भी असर हुआ है

error: Content is protected !!