प्रदेश के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जमकर बरस सकते हैं बादल…

वहीं, छह जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव और मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी शामिल है। इसी बीच मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं, जबकि एक-दो स्थानों पर अतिभारी और एक-दो स्थानों पर चरम भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

दो दिन की बारिश में पूरा हो जाएगा कोटा

मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दो दिनों में होने बारिश से राज्‍य में बारिश का कोटा पूरा होगा। अभी 26 फीसदी तक कम बारिश हुई है। इसी बीच गुरुवार को भी प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश औंधी में 11 सेमी दर्ज किया गया।

वहीं, बारिश न होने से रायपुर का तापमान 33.9 डिग्री पहुंच गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस डोंगरगढ़ में, जबकि न्यूनतम तापमान 20.9 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया।

error: Content is protected !!