राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए बढ़ी तारीख, मोबाइल एप से भी कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल…

रायपुर. सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अब राशनकार्ड नवीनीकरण का कार्य 15 अगस्त तक किया जाएगा. खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश में प्रचलित राशनकार्ड के नवीनीकरण एवं राशनकार्डधारियों का ई-केवायसी किया जा रहा है. खाद्य विभाग के संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया, प्रदेश के सभी श्रेणी के राशनकार्ड अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित, निशक्तजन और एपीएल योजना के राशनकार्डधारियों का ई-केवायसी एवं राशन कार्डों के नवीनीकरण 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से कराने के लिए कहा गया है. खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राशन कार्ड नवीनीकरण करने के लिए ई-केवायसी कराना अनिवार्य है.

error: Content is protected !!