ममता बनर्जी गुस्सा होकर नीति आयोग की बैठक से बाहर निकलीं, बोलीं- ‘मेरा माइक बंद किया…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हो रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बैठक में पहुंचीं, लेकिन बीच में ही बाहर निकल आईं। गुस्से से तिलमिलाई ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा कि बैठक में बुलाकर क्षेत्रीय दलों का अपमान किया गया है। गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बोलने के लिए कम समय दिया गया। बकौल ममता बनर्जी, ‘मुझे सिर्फ पांच मिनट का समय दिया गया। बीच में ही माइक बंद कर दिया गया।’

मैं बैठक में बोल रही थी, तभी मेरा माइक बंद हो गया। मैंने कहा कि आपने मुझे क्यों रोका, आप भेदभाव क्यों कर रहे हैं? मैं बैठक में भाग ले रही हूं, आपको खुश होना चाहिए। इसके बजाय आप अपनी पार्टी और अपनी सरकार के लोगों को ज्यादा मौके दे रहे हैं। मुझे बोलने से रोका जा रहा है, क्योंकि मैं विपक्ष से हूं। यह न केवल बंगाल, बल्कि सभी क्षेत्रीय दलों का अपमान है।’ – ममता बनर्जी

इस बात की आशंका पहले से थी कि ममता बनर्जी तल्ख तेवर दिखाएंगी। कोलकाता से दिल्ली रवाना होने से पहले ममता बनर्जी ने अपनेतेवर दिखा दिए थे। उन्होंने कोलकाता एयरपोर्ट पर कहा था, ‘मौका मिला तो मैं बैठक में गैर-NDA शासित राज्यों के साथ बजट में किए गए भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाऊंगी। साथ ही बंगाल और उसके पड़ोसी राज्यों को विभाजित करने की साजिश पर भी बोलूंगी। यदि मुझे बोलने का मौका नहीं दिया गया, तो मैं बैठक से बाहर आ जाऊंगी।’

ममता ने यह भी कहा था कि मुझसे बैठक से 7 दिन पहले अपना लिखित भाषण भेजने के लिए कहा गया था, जो हमने भेज दिया था। यह बजट पेश होने से पहले की बात है। मैं उन गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बात भी उठाऊंगी, जो बैठक में मौजूद नहीं रहेंगे।‘

error: Content is protected !!