डोंगरगांव पुलिस की कार्यवाहीः मारगांव जंगल में पकड़ाए 9 जुआरी

राजनांदगांव। थाना डोंगरगांव पुलिस पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे अं. चौकी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में जिले में जुआ सट्टा व अवैध शराबबंदी के खिलाफ अभियान के तहत कल पुलिस टीम रवाना किया गया जो गिरगांव मारगांव जंगल मे डेम के पास पहुंचकर कर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 9 जुआरियों को पकड़ा, जिनमें विनोदराय पिता स्व. गिरीशराय उम्र 35 साल साकिन अर्जुनी, नरेश ढबाले पिता स्व. वनाथूलाल ढबाले उम्र 42 साल निवासी राजीव नगर डोंगरगांव, टोशन वर्मा पिता रविलाल वर्मा 29 साकिन डुंडेरा थाना डोंगरगढ़, खेलन जुलेकर पिता रामचंद जुलेकर उम्र 31 साल, साकिन मारगांव थाना डोंगरगांव, डोमेश्वर सिन्हा पिता स्व. तिलक सिन्हा उम्र 32 साल साकिन मुंदगांव थाना डोंगरगढ़, देवधर पिता जगनूराम साहू उम्र 29 साल साकिन डुमरघूचा ओपी पिनकापार थाना देवरी, जिला बालोद, भुवन पटेल पिता स्व. नेनदास पटेल, उम्र 37 साल साकिन मचानपार ओपी तुमड़ीबोड़ थाना लालबाग, कोमल साहू पिता स्व० रिखीराम साहू उम्र 32 साल साकिन मोतीपुर ओपी चिखली थाना कोतवाली, तरूण साहू पिता श्याममलाल साहू 32 साल साकिन रंगकठेरा थाना डोंगरगढ़ को पकड़ा जिनके कब्जे से जुमला 49,000 रूपये एवं 52 पत्ती ताश के जब्त किए गए। जुआरियां के खिलाफ 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई तथा आज तालाब के पास डोंगरगांव पास से आरोपी श्रवण कुमार यादव पिता गोपाल यादव उम्र 30 साल निवासी किल्लापारा थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव को 30 पौवा देशी प्लेन शराब बिक्री रकम 300 रूपये जुमला कीमती किमती 2700 रूपये के साथ एवं ग्राम पांगरीकला से आरोपी माखन यादव पिता रामसिंग यादव उम्र 39 साल निवासी ग्राम पांगरीकला थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगाव को 35 पोवा देशी प्लेन शराब कीमती 2800 रूपये के साथ पकड़ा गया। दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

error: Content is protected !!