भुवनेश्वर : प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रविवार को ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर रेत की मूर्ति बनाकर मनु को पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत का खाता खोला और ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला निशानेबाज बन गईं।
पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर 5 फीट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई, जिसमें उन्होंने मनु भाकर की रेत की कलाकृति और “जय हो मनु” संदेश के साथ कांस्य पदक दिखाया है।
उन्होंने इस पर करीब छह टन रेत का इस्तेमाल किया है। मूर्ति को पूरा करने में उनके रेत कला संस्थान के छात्रों ने भी उनका साथ दिया।
पटनायक ने कहा, “एक कलाकार के तौर पर हम अपनी रेत कला के जरिए मनु जी को पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हैं।”