नई दिल्ली। दिल्ली कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने से मरे तीन अभ्यर्थियों की मौत के बाद छात्रों में गुस्सा है। वह दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना ने छात्रों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस हादसे के दोषियों को जरूर सजा मिलेगी।
छात्रों ने नारेबाजी कर कहा कि हमको सिर्फ न्याय चाहिए। आप पुलिस की बैरिकेड के पीछे ना खड़े हों। आप हमारे साथ आएं, तब अपनी बात को रखें। उसके बाद नारेबाजी और भी ज्यादा तेज हो गई। यह देख एलजी ने कहा कि वह छात्रों के साथ खड़े हैं। छात्रों की मौत के जिम्मेदार सजा पाएंगे। उसके बाद वह लौट गए।
एलजी ने छात्रों से किया वादा
उन्होंने वादा करते हुए कहा कि इस हादसे के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। छात्रों की हर मांग को पूरा किया जाएगा। सक्सेना ने पुराने राजेंद्र की राव के आईएएस स्टडी सर्किल में हुए हादसे में मारे गए तीनों छात्रों पर एक रिपोर्ट बनाने का कहा है। उन्होंने इसको जल्द सौंपने का निर्देश भी दिया है।