बोन मैरो डोनेट करने वाले पहले भारतीय बने Salman Khan? बच्ची की जान बचाने के लिए उठाया था ये कदम

एक्टर सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के हाईस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं. वो अपनी फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में घर के बाहर हुए गोली कांड़ के बाद भी चर्चा में थे. चैरिटी करने के लिए भी फैंस के दिल में उनके लिए एक अलग जगह है. इन दिनों सलमान खान (Salman Khan) एक नेक काम करने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं.

एक बच्ची की बचाई जान

दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) ने साल 2010 में एक बच्ची की जान बचाने के लिए अपना बोन मैरो डोनेट किया था. सलमान ने बोन मैरो डोनेट करने के लिए मैरो डोनर रजिस्ट्री इंडिया (MDRI) में रजिस्टर किया था. साल 2010 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, MDRI के बोर्ड मेंबर रहे डॉक्टर सुनील पारेख ने इस खबर को कन्फर्म किया है.

उन्होंने कहा था कि “लोग बीमारी से पीड़ित हैं. ऐसे में मैं सलमान खान (Salman Khan) को आगे आने और इस मुद्दे को उठाने के लिए धन्यवाद देता हूं. चार साल पहले, सलमान ने पूजा नाम की एक छोटी लड़की के बारे में पढ़ा जिसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत थी. एक्टर उसकी स्टोरी से काफी ज्यादा प्रभावित हुए. उन्होंने अपनी पूरी फुटबॉल टीम को भी डोनेट करने के लिए आगे आने के लिए कहा. लेकिन दुर्भाग्य से, वे सभी आखिरी समय में पीछे हट गए और केवल सलमान और अरबाज खान ही डोनेट करने के लिए आगे आए.

वर्कफ्रंट की बात करें, तो सलमान खान (Salman Khan) बहुत जल्द फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. इस फिल्म को ए आर मुरुगादास डायरेक्ट करेंगे जिन्हें गजनी जैसी फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए जाना जाता है. ये एक एक्शन पैक्ड मूवी है. जिसमें रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) उनके अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज हो सकती है.

error: Content is protected !!