Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन हल करना आपके दिमाग के लिए फायदेमंद हो सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि भला इस ब्रेन टीजर को सॉल्व करने से हमें क्या फायदा मिल सकता है। तो हम इस सवाल का जवाब देते हैं। दरअसल, ऑप्टिकल इल्यूजन आपकी ऑब्जरवेशन स्किल्स को बढ़ाते हैं, जिससे आप चीजों को बेहतर तरीके से ऑब्जरव करते हैं। इतना ही नहीं, इससे आपकी फोकस पावर भी बढ़ती है, जिससे आप किसी भी चीज पर एकाग्र होकर विचार कर सकते हैं या समझ सकते हैं। इससे आपकी रीजनिंग और क्रिएटिविटी भी बढ़ती है। अब बताइए हुआ न इसे सॉल्व करना फायदेमंद। इसलिए हम आपके लिए बेहद मजेदार ऑप्टिकल इल्यूजन लाए हैं। आइए देखें क्या है आज का चैलेंज।
क्या है आज का चैलेंज?
आज का चैलेंज काफी एक्साइटिंग है। इसके लिए आपके सामने एक तस्वीर दी गई है। इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर आपको कुछ एलियन्स, स्पेस शिप और एक एस्ट्रोनॉट नजर आ रहे होंगे। लेकिन इस अंतरिक्षयात्री के साथ एक महिला एस्ट्रोनॉट भी है, जो इन एलियन्स के बीच कहीं खो गई है। आपका चैलेंज उस खोई हुई एस्ट्रोनॉट को खोजना ही है। लेकिन इसके लिए आपके पास बस 9 सेकंड का समय है। तो चलिए बिना देर किए शुरू हो जाइए।
क्या मिली आपको वह एस्ट्रोनॉट?
अगर आपको वह एस्ट्रोनॉट मिल गई है, तब तो बहुत बढ़िया बात है, लेकिन अगर नहीं मिली है, तो कोई बात नहीं हम आपकी मदद कर देते हैं। अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे, तो वह एस्ट्रोनॉट एक एलियन के पीछे छिपी है और वहां से ही हैंड वेव कर रही है। आपके लिए हमने इसे काले रंग से मार्क भी कर दिया है।