Share Market Update: वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के बाद आज (6 अगस्त) भारतीय बाजार सूचकांक सेंसेक्स में करीब 600 अंकों (0.87%) की तेजी है। यह 79,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी भी 250 अंकों की बढ़त के साथ 24,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में निफ्टी ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा 2.68% की तेजी आई है। मेटल और फार्मा इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की तेजी आई है। आईटी, एफएमसीजी और ऑटो इंडेक्स में 1% से ज्यादा की तेजी आई है। निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 में तेजी और 5 में गिरावट है। ओएनजीसी में 6% की तेजी आई है।
बाजार से जुड़ी 3 बड़ी बातें
रिजर्व बैंक की बैठक: रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक का आज दूसरा दिन है। 8 अगस्त 2024 को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि आरबीआई की ब्याज दरें 6.5% पर अपरिवर्तित रहेंगी।
वैश्विक बाजार की चाल: मंगलवार को अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.76% बढ़कर 38,997 पर बंद हुआ। नैस्डैक में भी 1.03% की तेजी रही। यह 16,366 पर बंद हुआ। वहीं, जापान के निक्केई और कोरिया के कोस्पी में करीब 2% की तेजी है।
विदेशी और घरेलू निवेशक: विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 6 अगस्त को ₹3,531.24 करोड़ के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने ₹3,357.45 करोड़ के शेयर खरीदे। यानी विदेशी निवेशक अभी भी बिकवाली कर रहे हैं।
कपड़ा कंपनियों के शेयरों में तेजी
राजनीतिक अस्थिरता के कारण बांग्लादेश के कपड़ा उद्योग पर संकट गहरा सकता है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय खरीदार भारत जैसे बाजारों का रुख कर सकते हैं। इस संभावना के कारण भारतीय कपड़ा कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। एसपी अपैरल के शेयर में आज 10% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले कल भी इसके शेयर में 20% की बढ़ोतरी हुई थी।