रेत व खनिज मिट्टी का अवैध रूप से परिवहन करते 17 वाहनों पर कार्रवाई

राजनांदगांव। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर जिले में खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जांच कर खनिज रेत के अवैध रूप से परिवहन करते 15 वाहनों एवं खनिज मिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए 2 वाहन पर कार्रवाई की गई। लालबाग थाना, चिचोला थाना, तुमड़ीबोड़ थाना, अंबागढ़ चौकी थाना, सुरगी थाना, डोंगरगांव थाना में 1-1 वाहन अभिरक्षा में रखा गया है।

इसी तरह 3 वाहन छुरिया थाना, 2 वाहन मोहला थाना, 2 वाहन सोमनी, 2 वाहन मोहगांव थाना, 3 वाहन चिल्हाटी थाना में अभिरक्षा में रखा गया है। 14 वाहनों पर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। राजनांदगांव तहसीलदार एवं पुलिस विभाग की टीम द्वारा राजनांदगांव तहसील क्षेत्र के सिंगदई एवं मोहारा नदी क्षेत्र में रोड किनारे रखे गये लगभग 22 हाईवा रेत पर जप्ती की कार्रवाई की गई है। खनिज विभाग के अमला द्वारा 31 जनवरी को खनिज चूना पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए 1 वाहन जप्त कर डोंगरगांव थाना में अभिरक्षा में रखा गया है एवं तहसील डोंगरगांव के ग्राम घोरदा में खनिज रेत मात्रा 155 घन मीटर अवैध भण्डारण किए जाने पर जप्त किया गया है। ये कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

error: Content is protected !!