सावन में भगवान शिव की पूजा और शिवलिंग अभिषेक का विशेष विधान है. शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि सावन का महीने भगवान शिव को अत्यधिक प्रिय है और इस माह में अगर श्रद्धा एवं पूर्ण भक्तिभाव से भगवान शिव का ध्यान किया जाए तो वह जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और अपनी कृपा बरसाने लगते हैं.
यही कारण है कि सावन को मनोकामना पूर्ति का महीना कहा जाता है. जहां एक ओर सावन का धार्मिक महत्व है तो वहीं इस माह का ज्योतिष में भी खास स्थान मौजूद है. आज हम आपको बताएंगे सावन में शिवलिंग पर गेंहू चढ़ाना बहुत शुभ होता है. साथ ही, गेहूं से जुड़े उपाय करने से भी कई लाभ मिल सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
सावन में शिवलिंग पर गेहूं क्यों चढ़ाना चाहिए?
- शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि जहां भगवान विष्णु के निद्रा में जाने से भगवान शिवसृष्टि का संचालन करते हैं तो वहीं, बिना भगवान विष्णु के माता लक्ष्मी की शक्तियां भी क्षीण हो जाती हैं. ऐसे में माता पार्वती पर धान्य के साथ-साथ धन संचालन का भार भी आ जाता है.
- शिवलिंग में समस्त शिव परिवार स्थापित है. ऐसे में अगर सावन के दौरान शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाया जाए तो इससे माता पार्वती की कृपा होती है और घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती है. साथ ही, संतान प्राप्ति के योग बनते हैं और संतान का भविष्य उज्जवल होता जाता है.
- इसके अलावा, सावन में शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने के साथ ही अगर गेहूं का दान भी किया जाए तो इससे भी घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है. अगर अप सावन के दौरान बैल या गाय को गेहूं खिलाते हैं तो इससे ग्रह शांत बने रहते हैं और पारिवारिक सुख मिलता है.