सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आज बड़ी रेल दुर्घटना हो गई. कोयले से भरी मालगाड़ी की दो बोगियां पटरी से उतरकर पलट गईं. मालगाड़ी एनसीएल कोयला खदान से अनपरा थर्मल पावर प्लांट की ओर जा रही थी. रेलवे प्रबंधन ने तुरंत दुर्घटनाग्रस्त बोगियों को हटाने और रेल यातायात को सामान्य करने का काम शुरू कर दिया है.
बताया जा रहा है कि, मिट्टी धसने की वजह से पटरी दब गई. इसके बाद मालगाड़ी के दो डिब्बे पलट गए. मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के बाद रेलवे को सूचना दी गई. इसके बाद अधिकारी और बचाव दल घटनास्थल के लिए रवाना हुए. सोनभद्र में कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई.
ट्रेन की आवाजाही भी बाधित
हादसे के कारण मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पलट गए हैं. बचाव और राहत दल यहां राहत कार्य में लगा हुआ है. कोयला ले जा रही मालगाड़ी के पलटने के कारण इस ट्रैक पर अभी ट्रेन की आवाजाही भी बाधित है.