रायपुर। छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों को विमान में बिजनेस क्लास सीट की सुविधा मिल सकती है। इंडिगो एयरलाइंस 14 नवंबर से दिल्ली-मुंबई और मुंबई-दिल्ली की यात्रा के लिए बिजनेस क्लास की सेवा शुरू कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस वर्ष दिसंबर आखिरी या अगले वर्ष जनवरी में रायपुर से भी बिजनेस क्लास की सेवा शुरू हो सकती है।
व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि महानगर में यह सुविधा शुरू होने के बाद विमानन कंपनी द्वारा रायपुर से भी बिजनेस क्लास की सुविधा शुरू करने की तैयारी है। उन्होंने बताया कि बिजनेस क्लास के लिए अलग से आठ से 10 सीटें आरक्षित रहती हैं तथा बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए और भी अतिरिक्त सुविधा दी जाती है। इनका हवाई किराया भी सामान्य किराये से करीब ढाई से तीन गुना रहता है।
प्रयागराज उड़ान का यह है शेड्यूल
जानकारी के अनुसार फ्लाइट क्रमांक 6ई 7302 रायपुर से प्रयागराज के लिए दोपहर 12.05 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1.25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई 7371 प्रयागराज से रायपुर दोपहर 1:50 बजे उड़ान भरेगी और 3:20 बजे रायपुर पहुंचेगी।
रायपुर से हैदराबाद के लिए नई उड़ान की 23 सितंबर से
हवाई यात्रियों को नई उड़ानों की सौगात मिलनी शुरू हो गई है। इसके तहत इंडिगो एयरलाइंस ने रायपुर से हैदराबाद के लिए नई उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। यह नई उड़ान 23 सितंबर से शुरू होगी। इसके साथ ही रायपुर से प्रयागराज के लिए भी इंडिगो एयरलाइंस की नानस्टाप फ्लाइट 16 अगस्त से शुरू हो रही है। विमानन अधिकारियों के अनुसार फ्लाइट क्रमांक 6ई 6263 हैदराबाद से रायपुर के लिए दोपहर 2:20 बजे बजे उड़ान भरेगी।