राजनांदगांव। पुलिस महानिरीक्षक ओ.पी.पाल दुर्ग रेंज दुर्ग, एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश बढ़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ के. के. पटेल, निरीक्षक शिवप्रसाद चंद्रा थाना प्रभारी डोंगरगढ़ के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस चौकी मोहारा में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ चलाये गये मुहिम के तहत् कल मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मनकी का विजय साहू पिता सुखियार साहू उम्र 37 साल निवासी मनकी पुलिस चौकी मोहारा अत्यधिक मात्रा में शराब खरीदी कर अवैध रूप से धन लाभ अर्जित करने बिक्री करने मोटर सायकल में परिवहन कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के रेड कर आरोपी विजय साहू पिता सुखियार साहू उम्र 37 साल निवासी मनकी पुलिस चौकी मोहारा के कब्जे से 3 बोतल गोवा व्हिस्की शराब सीलबंद प्रत्येक में 750-750 एमएल भरा हुआ मात्रा 2,250 ब्लक लीटर तथा 16 पौवा गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब सीलबंद प्रत्येक में 180-180 एम.एल. मात्रा 2.880 बल्क लीटर कुल मात्रा 5,130 बल्क लीटर कीमती 3120 रु. तथा एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एमएस 3095 पुरानी कीमती 25000रुपये कुल कीमती 28120 रु. को पेश करने पर मुताबिक जब्ती पत्रक कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी से जब्त शराब के संबंध में वैध कागजात प्रस्तुत करने हेतु कहने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया गया जिस पर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के तहत् कार्यवाही कर आरोपी को विधिवत् कल गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्याययिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।