रायपुर। ग्रीन आर्मी संस्था द्वारा आजादी की अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिडिया प्रभारी शशिककांत यदु ने बताया कि संस्था के देवपुरी जोन की अगुवाई में इस महापर्व को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बाईक रैली का आयोजन किया गया यह रैली रायपुर शहर के डॉल्फिन ज्वेल सोसाइटी से प्रारंभ होकर हिमालयन हाईट्स, सब्जी मंडी, माता कौशल्या विहार चौक से लालपुर चौक, न्यू राजेन्द्र नगर, कटोरा तालाब, सिविल लाइंस, सीएम हाउस, गांधी उद्यान से तेलीबांधा चौक, श्याम नगर होते हुए अमलीडीह,नगर निगम पानी टंकी,कृषणापुरी, डूमरतराई, टेमरी चौक से माना कैम्प पुलिस थाना के पास समापन हुआ। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने हर्षोल्लास के साथ तिरंगा झंडा लहराते, मोटर साईकल पर तिरंगा झंडा बांधे, भारत माता की जयकारे, वन्दे मातरम के नारे लगाते नजर आये। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहरवासीयों में देश भक्ति की भावना जागृत करने के साथ हर घर तिरंगा को बढावा देना एवं आमजनों को जागरूक करना रहा। जोन प्रभारी श्री संजय भौमिक ने कहा पूरे साल भर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाली संस्था ग्रीन आर्मी कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में देशहित, राष्ट्रहित में भी कार्य कर चुकी है, यह रैली युवाओं में जागरूकता लाने हेतु कारगर साबित होगा।
कार्यक्रम के दौरान श्री गजमोहन साहू (भूतपूर्व सैनिक ) अध्यक्ष- ग्रीन आर्मी देवपुरी जोन ने देश की एकता और अंखडता को बनाये रखने की बात कही। जोन सचिव सुनिल कर्मकार ने कहा की पूरे भारतवासी अपने-अपने स्तर पर इस महापर्व को अपने अपने ढंग से मना रहे हैं। Green
यह हमारी ओर से देश भक्ति को जागृत करने का एक छोटा-सा प्रयास है । संस्था प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ दुबे ने कहा देश के युवाओं को, बरगलाया, भड़काया जा रहा, गलतदिशा में जाने हेतु देशद्रोहियों द्वारा युवाओं को भड़काया जा रहा, ऐसे में हर घर तिरंगा जैसे आयोजन युवाओं में देशभक्ति की हुंकार फूंकने के लिए कारगार सिद्ध होगा। संपूर्ण रैली राहगीरों का ध्यान आकर्षण करता रहा साथ ही राहगीर भी, वन्देमातरम, भारतमाता की जयकारे लगाते नजर आए। कार्यक्रम का समापन देवपुरी जोन अध्यक्ष द्वारा रैली में शामिल लोगो का आभार व्यक्त कर किया गया।