राजनांदगांव। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (पीटीएस) राजनांदगांव में मुख्य ध्वजारोहन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ. रमन सिंह द्वारा ध्वजारोहन कर सलामी ली गई। इस दौरान परेड़, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्याक्रम किया गया तत्पश्चात् माननीय मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने के फलस्वरूप थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र शाह, जिला विशेष शाखा प्रभारी निरीक्षक राजेश साहू, प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक विनय पम्मार, थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक बसंत बघेल, थाना सोमनी से उनि चेतन दुबे, सीएसपी कार्यालय से सउनि. कांति साहू, थाना बसंतपुर से सउनि गोवर्धन देशमुख, थाना बोरतलाव से सउनि अनिल गहिने, महिला प्रकोष्ठ से म.प्र.आर. द्रोपति वर्मा, चौकी चिचोला से प्र.आर. घनश्याम वर्मा, चौकी चिखली से म.प्र.आर. वंदना पटले, थाना अजाक से म.आर. रूमाना बेगम, कंट्रोल रूम से म.आर. रौशनी दुबे, थाना कोतवाली से आर. रूपेन्द्र वर्मा, थाना डोंगरगांव से आर. गौरव शेण्डे, थाना घुमका से आर. केयूरभूषण, थाना डोंगरगांव से आर. राजेन्द्र साहू, जिला विशेष शाखा से आर. इंगेश्वर डहरिया, यातायात शाखा से आर. रविशंकर झा, डायल-112 थाना घुमका से आर. अशोक यादव, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आर. टेकेश साहू, आर. सुनिल मिसारे, आर. राजेश बघेल, सायबर सेल से आर. अवध किशोर साहू, थाना बोरतलाव से आर. टीकाराम कैवर्त्य, रक्षित केन्द्र राजनांदगांव से प्र.आर. वेकांत साहू, रामेश्वर साहू, आर. घनश्याम एक्का, रविकुमार, सितलेश पटेल, गो.सै. अजेंद्र टांडेकर, वनिता, पी.टी.एस राजनांदगांव से ट्रेड आर. शंकर साहू, 38वीं वाहिनी आईटीबीपी, छुरिया उनि.जी.डी.सुमित कुमार, 40वीं वाहिनी आईटीबीपी डोंगरगढ़ हवलदार जी.डी.वी. लक्ष्मीनारायण, वैज्ञानिक अधिकारी श्री मोहन पटेल, संयोजक अरूण सोनी, 14वीं वाहिनी, बी कंपनी गैंदाटोला आर.387 बिपिन कुमार शर्मा को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर पुरस्कृति की गई। संपूर्ण जिले में हर्षोउल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।