Kanpur Train Accident News: साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express Derailed) के सभी 22 कोच रात लगभग 2.30 बजे कानपुर के आगे गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के पहले बेपटरी हो गए. ट्रेन हादसे का शिकार हो गई.
वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी यात्री को जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. यात्री सुरक्षित हैं. इस घटना को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnav) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे लेकर साजिश की आशंका जताई है.
IB और पुलिस जांच में जुटी: रेल मंत्री
अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अमदावाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया. तेज चोट के निशान देखे गए हैं. साक्ष्य सुरक्षित रखे गए हैं. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. इस हादसे में यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई है. यात्रियों के अमदाबाद से आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.”
रात 2.30 बजे की घटना
घटना रात 2.30 बजे की है. यात्रियों को सबेरे काफी देर बाद बसें उपलब्ध कराई गई तब वो कानपुर रेलवे स्टेशन गए. कानपुर के डीआरएम ने घटनास्थल का मुआयना किया है. उन्होंने पुष्टि की है कि किसी यात्री को जान माल का नुकसान नहीं हुआ है. डीआरएम ने कहा की स्पेशल ट्रेन के माध्यम से सबको अहमदाबाद भेजा जाएगा.
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक की बयान
उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चंद्र जोशी ने कहा, “…जांच के बाद असली कारण पता चलेगा…यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा दिया गया है. हमने यहां कुछ बसों की व्यवस्था की थी…रेलवे की टीम मौके पर मौजूद है…हम बहाली का काम शुरू कर रहे हैं…”
ADM सिटी कानपुर का बयान
ADM सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने कहा, “…22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं लेकिन कोई घायल नहीं हुआ है. सभी यात्रियों को बसों द्वारा स्टेशन भेजा जा रहा है, मेमो ट्रेन भी आ रही है…अच्छी बात है कि किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है…”