कोरबा । जिले में कलेक्टर अजीत वसंत के बंगले में एक जहरीला सांप निकला। बंगले में सांप फन फैलाए बैठा था, जिसे देखकर वहां मौजूद एक व्यक्ति घबरा गया। बंगले में मौजूद कर्मचारी और अधिकारियों को सूचना दी। RCRS संस्था ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बंगले के आंगन में सफाईकर्मी रोज की तरह शाम होने से पहले साफ-सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसे अचानक सांप के फुफकारने की आवाज सुनाई दी। जब उसने पलटकर देखा तो करीब 5 फीट का सांप फन फैलाए बैठा था।
सफाईकर्मी ने बताया कि सांप मेरे करीब पहुंच गया था। डर से मैं वहां से तुरंत भागा और अन्य कर्मचारी साथियों को जानकारी दी। इसके बाद स्नैक कैचर अविनाश यादव को बुलाया गया। स्नैक कैचर अविनाश यादव ने कहा कि सांप पर नजर बनाकर रखिए वह पहुंच रहे हैं।