राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा पुलिस अधिक्षक कार्यालय के सभागार में (राजपत्रित अधिकारी पुलिस) एवं थाना प्रभारियों की बैठक ली गई जिसमें कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली गई अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, नशीले पदार्थो की खरीदी बिकरी, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। थानों पर लंबित विवेचनाएं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला संबंधी अपराध, पॉक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई। जितने भी मर्ग पेंडिंग है उसका सिघ्रा निराकरन करने हेतु हिदायत दी गई, धोखाधड़ी/चिटफंड़ से संबंधित अपराधों के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने एवं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने हेतु हिदायत दी गई। आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया। ध्वनि प्रदूषण को लेकर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों के डीजे संचालकों का बैठक लेकर समझाईस दे की ज्यादा डेसिबल में डीजे बजाने पर होलाहल अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही की जायेगी। नवीन कानूनों भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संबंध में अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चलित थाना लगाकर आमजनों को जागरूक करने हेतु कहा गया।
मीटिंग में अतिरक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम व जिले के समस्थ थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।