CM केजरीवाल मामले में आतिशी ने CBI पर लगाया आरोप…

CBI ने CM अरविंद केजरीवाल के मामले में हलफनामा दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मोहलत मांगी है. इस मुद्दे पर आतिशी ने CBI पर आरोप लगाया है कि जिस हलफनामे को दाखिल करने के लिए CBI ने समय मांगा है वह हलफनामा आज के अखबार में प्रकाशित है. आतिशी ने दावा किया CBI ने कोर्ट में झूठ बोला है.

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”BJP को पता है कि सुप्रीम कोर्ट से हर किसी को न्याय मिलता है. अरविंद केजरीवाल साजिश के तहत जेल से बाहर नहीं आ रहे हैं. CBI अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लंबे समय तक जेल में रखना चाहती है. BJP जितनी भी कोशिश कर ले जीत सच्चाई की होती है. मुझे उम्मीद है कि जल्द केजरीवाल जी जेल से बाहर आएंगे.”

अखबार में कैसे छप गया एफिडेविट?

आतिशी ने आगे कहा, ”कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई थी. उस सुनवाई में BJP की CBI ने बोला कि हमें इस मामले में एफिडेविट फाइल करने में समय चाहिए. 2 सप्ताह का समय दीजिए. सुप्रीम कोर्ट भी क्या करता. सुप्रीम कोर्ट ने भी समय दिया, अरविंद केजरीवाल के मामले में 2 सप्ताह की तारीख लगा दी गई लेकिन जिस एफिडेविट को लेकर CBI ने कहा कि हमें फाइल करने का समय चाहिए, आज एफिडेविट दिल्ली के हर अखबार में छपा हुआ है. जिस एफिडेविट के बारे में कहा था कि तैयार नहीं है समय चाहिए, वह अखबार में कैसे छप गया.”

CBI अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कर रही साजिश- आतिशी

आतिशी ने आगे हमलवार अंदाज में कहा, ”इसका मतलब है कि एफिडेविट तैयार था. सुप्रीम कोर्ट को झूठ बोला गया. अरविंद केजरीवाल को कुछ दिन और जेल में रखने की साजिश की जा रही है. यह कोई आज की बात नहीं है. पिछले 2 सालों से AAP के सभी नेताओं के खिलाफ रेड हो गई. बार-बार पूछताछ के लिए बुलाया गया, गवाहों का धमकाया गया लेकिन भ्रष्टाचार का एक भी पैसा नहीं मिला.”

error: Content is protected !!