प्री-नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के लिए 40 से अधिक शूटरों का हुआ चयन…

रायपुर। बीते कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ राईफल एसोसिएशन द्वारा 23विं राज्यस्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता माना में आयोजन किया गया। जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न छेत्रों से अनेक युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। इसी प्रतियोगिता में रायपुर शहर स्थित टॉपगन शूटिंग अकैडमी के 40 से ज्यादा शूटरों ने अलग – अलग कैटगरी में मैडल जीतकर असंसोल में होने वाले प्री- नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में चयन हुआ है।

10 मीटर एयर रायफल में आन्या गुप्ता (389/400) जूनियर व सीनियर कैटगरी में 2 स्वर्ण, हिमांशी लालवानी (380/400) सीनियर में स्वर्ण व कांस्य, हर्ष अग्रवाल (358/400) सीनियर टीम में स्वर्ण, शिवम गुप्ता (382/400) सीनियर में 2 स्वर्ण, शिवांश गुप्ता (359/400) जूनियर में स्वर्ण तथा मुस्कान मालानी (375/400) जुनियर में रजत व कांस्य पदक जीता है. 10 मीटर एयर पिस्तौल में सुभ्रजीत बसाक (362/400) सीनियर में 2 स्वर्ण, वैशनवी त्रिपाठी (349/400) जूनियर में 3 रजत, अक्षत शुक्ला (348/400) जूनियर में 2 स्वर्ण हासिल किया तथा 25 मीटर पिस्तौल में फैज़ा मेमन 257/300 अंक हासिल कर प्रदेश में नया रिकॉर्ड दर्ज किया, उन्हें जूनियर कैटगरी में स्वर्ण पदक मिला।

error: Content is protected !!