रायपुर। छत्तीसगढ़ में खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त को खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. इसको लेकर खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के खिलाड़ी को पुरस्कार जीत कर आए हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधान अध्यक्ष रमन सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया और अलंकरण समरोह का भी आयोजन नहीं किया. बता दें कि अलंकरण सम्मान के लिए आवेदन 10 जुलाई अंतिम तारीख तक 1329 खिलाड़ियों ने आवेदन किया है. इनमें से नियमों के परिप्रेक्ष्य में परीक्षण के बाद उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा. इसके साथ ही मंत्री टंकराम वर्मा ने अन्य मुद्दों पर भी बयान दिया है.