विश्व हिन्दू परिषद परिषद ने 60वां स्थापना दिवस मनाया

दुर्ग। पूरे विश्व में हिंदुत्व की नींव को मज़बूत करने प्रभु राम मंदिर को वापस पुनः निर्माण कराने जैसे हज़ारो सनातन धर्म हित कार्यों के लिए प्रभु श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के दिन सन् 1964 को विश्व हिंदू परिषद का निर्माण हुआ और आज भारत देश के हर राज्य के ज़िले से लेकर नगर प्रखंड खंड तक इनकी शाखाये फैली है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विहीप केंद्रीय मंत्री अजय पारिक , प्रांत मंत्री  विभूति भूषण पांडेय , प्रांत सह मंत्री नंदूराम साहू ,अर्चक पुरोहित प्रांत प्रमुख आचार्य  निलेश शर्मा , विभाग मंत्री अनिल गुर्जर , ज़िला अध्यक्ष मनीष बुचसिया , ज़िला उपाध्यक्ष मानसी गुलाटी , ज़िला मंत्री बबलू सिंह जी एवं बजरंग दल के विभाग संयोजक शैलेंद्र सोनी , विभाग सह संयोजक रामलोचन राकेश तिवारी जी, ज़िला संयोजक सौरभ देवांगन के साथ सभी समाज के प्रमुख एवं संगठन के प्रांत विभाग ज़िला के सभी दायित्ववान पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!