कांकेर. मीना बाजार संचालक के घर से लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. यह घटना बीती रात की बताई जा रही है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के आला अधिकारी फारेंसिक टीम के साथ जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, मीना बाजार संचालक अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गया हुआ था. इसी दौरान सूने मकान का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और आलमारी में रखे 10 लाख रुपए नगद और जेवरात चोरी कर फरार हो गए.
परिवार जब घर वापस लौटा तो देखा मकान का ताला टूटा हुआ था. मकान के कमरे में रखे आलमारी से रुपये और सोने चांदी के जेवरात नहीं थे. परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.